जम्मू संभाग के दो जिलों में फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 05:13 AM (IST)

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से ड्रोन दिखाई दिए हैं। कठुआ और जम्मू में अलग-अलग जगहों पर दो संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में जम्मू जिले के कालूचक और कठुआ जिले के पल्ली मोड़ में दो संदिग्ध ड्रोन देखे गए। वहीं कठुआ और आसपास के सभी सैन्य प्रतिष्ठानों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

इससे पहले ​​​​​​​जम्मू-कश्मीर के कनाचक इलाके में पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। इस ड्रोन से पांच किलो आईईडी भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को भारतीय सीमा के आठ किलोमीटर अंदर मार गिराया गया है।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News