Heavy Rain Alert: 18, 19, 20 दिसंबर तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 02:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क : इस साल मानसून का सीज़न देशभर के लिए बेहद अच्छा रहा। अधिकतर राज्यों में अच्छी बारिश हुई, कई जगह पुराने रिकॉर्ड टूटे और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मानसून के बाद भी कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। अब मौसम फिर तेवर दिखाने वाला है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 18, 19, 20 दिसंबर के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज
हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून शानदार रहा और पूरे सीज़न अच्छी बारिश हुई। मानसून जाने के बाद राज्य में बारिश रुकी थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में फिर बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 18 दिसंबर को हल्की बारिश रहेगी, जबकि 19 और 20 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - भातीय डाॅक्टर ने बताया शरीर के इस हिस्से में लगातार दर्द का मतलब है लिवर कैंसर
पंजाब में मौसम का हाल
पंजाब में भी मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी। मानसून के बाद कुछ समय तक बारिश रुकी थी, लेकिन अब 18-20 दिसंबर के दौरान राज्य में फिर से जमकर बारिश होगी। 18 दिसंबर को हल्की रिमझिम बारिश रहेगी, जबकि 19 और 20 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी अलर्ट
IMD ने 18-20 दिसंबर के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट दिया है। इन राज्यों में नागरिकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम का मिजाज
हरियाणा, चंडीगढ़ में मानसून का सीज़न शानदार रहा और भारी बारिश हुई। मानसून के बाद कुछ दिनों तक बारिश रही, लेकिन अब दोनों जगह मौसम ठंडा और शुष्क है। मौसम विभाग के अनुसार 18-20 दिसंबर के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में तापमान में खास गिरावट नहीं होगी और शीतलहर से राहत रहेगी। सुबह और रात के समय ठंड होगी, लेकिन दिन में धूप से मौसम सुखद रहेगा।
यह भी पढ़ें - ट्रंप का कड़ा कदम... इन देशों की अमेरिका में अब No Entry, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह
