Heavy Rain Alert: 15, 16 और 17 दिसंबर को होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल मानसून का सीज़न शानदार रहा और देशभर में जमकर बारिश हुई, जिससे नदियाँ, तालाब और बांध पूरी तरह भर गए। तापमान में भी गिरावट आई, जिससे गर्मी से राहत मिली। मानसून के बाद भी बारिश की गतिविधि पूरी तरह थमी नहीं है। अब मौसम ने फिर करवट ली है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15, 16 और 17 दिसंबर के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में मानसून के बाद कुछ दिनों के ठहराव के बाद बारिश फिर शुरू हो गई है। IMD ने 15 से 17 दिसंबर के दौरान राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह अरुणाचल प्रदेश में भी मानसून के बाद बारिश थमी थी, लेकिन अब मौसम फिर बदल गया है और इस दौरान यहाँ भी जोरदार बारिश होने की संभावना है।


कौन से राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान-निकोबार और पुडुचेरी में 15–17 दिसंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में तेज़ हवा-आंधी चलने की संभावना है।


राजस्थान और दिल्ली में मौसम का मिज़ाज
राजस्थान और दिल्ली में मानसून के दौरान और उसके बाद अच्छी बारिश हुई। अब ठंड बढ़ने लगी है। IMD ने अलर्ट जारी किया है कि इन दिनों ठंड का असर जारी रहेगा, लेकिन शीतलहर की संभावना नहीं है। इस दौरान नागरिकों को मौसम विभाग के अलर्ट का पालन करने और ज़रूरी सावधानियाँ बरतने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News