बुधवार को हरी साड़ी पहनती हैं: सुषमा स्वराज

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2015 - 05:09 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के समय हरे रंग की साड़ी पहने होने के बारे में आज कहा कि वह बुधवार को इसी रंग की साड़ी पहनती हूं। स्वराज ने आज लोकसभा में पाकिस्तान की यात्रा के संबंध में सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये कहा कि उनके हरे रंग की साड़ी पहने होने पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बुधवार को इसी रंग की साड़ी पहनती हैं और उस दिन भी बुधवार ही था।  

उन्होंने कहा कि यह भी बात की जा रही है कि पाकिस्तान में वह उर्दू बोल रहीं थीं। उन्होंने ऐसा करने को सही बताते हुये कहा कि उर्दू सिर्फ पाकिस्तान की ही भाषा नहीं है वह हमारे मुल्क की भी जबान है तो वह उर्दू में क्यों नहीं बोलें। उन्होंने कहा कि उन्हें इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चार पीढिय़ों से मिलने का मौका मिला। वह प्रधानमंत्री की मां, पत्नी, बेटी और नातिनों से मिली। कूटनीति में इन बातों की बहुत अहमियत है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News