SC का चुनाव में रोड शो और बाइक रैलियों पर बैन लगाने से इंकार, कहा-हम इसमें दखल नहीं देना चाहते

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव के दौरान रोड शो और बाइक रैली आदि पर रोक लगाने को लेकर दाखिल की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP विक्रम सिंह द्वारा दायर की गई याचिका पर कहा कि हम इस मामले में दखल नहीं देना चाहते और न ही चुनाव आयोग को निर्देश दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाकर मांग की गई है कि चुनावों में राजनीतिक दलों की ओर से होने वाली बाइक रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगाया जाए।
 

बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से 17वीं लोकसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है और 11 अप्रैल से शुरू होने वाला चुनावी समर एक महीने से अधिक समय तक चलेगा। चुनाव आयोग ने लोकसभा और चार राज्यों (आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम) में विधानसभा के चुनाव का कार्यक्रम घोषित दिया है. इसके तहत सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News