Bollywood के सुपरस्टार और उनके Ex-दामाद को मिली बम से उड़ाने की धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और उनके पूर्व दामाद अभिनेता धनुष के आवासों पर बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। तमिलनाडु पुलिस ने मंगलवार को पुष्टि की थी कि राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को इस संबंध में धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह धमकी महज अफवाह निकली है।

दो बार मिली धमकी, रजनीकांत ने दोनों बार किया इंकार

चेन्नई के तेनाम्पेट पुलिस के मुताबिक अभिनेता रजनीकांत के घर पर बम की धमकी वाला पहला ईमेल 27 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे मिला था। पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जब पुलिस ने संपर्क किया तो रजनीकांत की टीम ने उन्हें बताया कि उन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद की ज़रूरत नहीं है। उसी दिन शाम को 6:30 बजे दूसरा धमकी भरा ईमेल भेजा गया लेकिन सुपरस्टार की टीम ने फिर से सुरक्षा जांच से इनकार कर दिया।

PunjabKesari

 

धनुष ने भी ठुकराई पुलिस की मदद

अभिनेता धनुष को भी उसी दिन इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक धनुष ने भी इस सिलसिले में पुलिस की मदद लेने से इनकार कर दिया।

पुलिस जांच में अफवाह निकली धमकी

ईमेल मिलने के बाद तेनाम्पेट पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ सुरक्षा जांच के लिए रजनीकांत के घर पहुंची थी। रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार के सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति विस्फोटक रखने के लिए घर में नहीं घुसा था इसलिए यह महज एक अफवाह ही होगी। पुलिस ने ईमेल में शामिल कई अन्य लोगों के घरों की भी जांच की जिसके बाद यह पुष्टि हुई कि धमकी सिर्फ एक अफवाह थी।

PunjabKesari

 

बार-बार मिल रही हैं ऐसी धमकियां

पुलिस ने बताया कि हाल के सप्ताहों में कई बड़ी हस्तियों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। इससे पहले 2 अक्टूबर को डीजीपी को भेजे गए ईमेल में त्रिशा कृष्णन और शेखर जैसे कई वीआईपी के दफ्तरों और घरों पर बम रखने का दावा किया गया था। 9 अक्टूबर को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसने अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीबीके) प्रमुख विजय के घर पर बम रखने की धमकी दी थी।

साइबर क्राइम पुलिस फिलहाल इन ईमेल पर नज़र रख रही है लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News