इंग्लैंड गई गर्लफ्रेंड ने UK में कर ली शादी....पंजाब में बैठा फौजी ब्वाॅयफ्रेंड हुआ आग बबूला, पति को भेजे पुराने अश्लील वीडियो, मांगे 15 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क :  इंग्लैंड में रहने वाली एक युवती को उसके पूर्व प्रेमी ने ब्लैकमेल कर मानसिक और सामाजिक तौर पर परेशान कर दिया। आरोपी, भारतीय सेना में तैनात फौजी गुरविंदर सिंह, ने न केवल फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर पीड़िता को धमकाया बल्कि अश्लील फोटो और वीडियो उसके पिता और पति को भेजकर 15 लाख रुपए की मांग की।

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की पहले गुरविंदर सिंह से दोस्ती थी। साल 2024 में दोनों परिवारों के बीच शादी की बात चली थी, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। 2025 में युवती स्टडी वीजा पर इंग्लैंड चली गई और वहां 5 अक्टूबर को शादी कर ली। यह बात गुरविंदर को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने धमकियों और ब्लैकमेल का रास्ता अपनाया।

साइबर क्राइम थाना के इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी (85285-33846) बनाई थी और उसी के जरिए पीड़िता को परेशान किया। मामले की शिकायत 19 अगस्त को ई-मेल के माध्यम से एसएसपी मोगा को भेजी गई थी। करीब सवा तीन माह की जांच के बाद गुरविंदर सिंह के खिलाफ साजिश और साइबर अपराध के आधार पर कार्रवाई की गई।

साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 79, 66सी और 67ए के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी अब इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि फर्जी आईडी और ब्लैकमेल में गुरविंदर का कोई accomplice तो शामिल नहीं था।

इस घटना ने न केवल पीड़िता के परिवार को झकझोर कर रख दिया है बल्कि यह भी दिखा दिया कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग किस तरह निजी जीवन को प्रभावित कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News