ग्लैमर की दुनिया में सनसनी! 'वो मुझे गैर मर्द के साथ...' Bollywood की खूबसूरत हसीना ने अपने पति पर लगाए चौंकाने वाले आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क। इंदौर के महू में पली-बढ़ीं मिस इंडिया का ताज जीतने वाली और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली 47 वर्षीय अभिनेत्री सेलिना इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं। उन्होंने मुंबई की अदालत में अपने पति पीटर हॉक के खिलाफ तलाक की याचिका दायर की है जिसमें बेहद चौंकाने वाले और गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्लैमर की दुनिया के पीछे छिपी इस कड़वी हकीकत ने सबको स्तब्ध कर दिया है।

याचिका में लगाए गए गंभीर आरोप

सेलिना ने अदालत में दी गई अपनी याचिका में दावा किया है कि उनके पति पीटर हॉक ने 2014 और 2015 के दौरान उन्हें यह अनपेक्षित और अनैतिक सुझाव दिया था कि:

अनैतिक संबंध का सुझाव: उन्हें उनकी (पीटर की) कंपनी के एक बोर्ड मेंबर के साथ शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाने चाहिए ताकि सेलिना की प्रोफेशनल स्थिति मज़बूत हो सके।

बच्चों के सामने अपमान: उन्होंने यह भी बताया कि पीटर कई बार बच्चों के सामने उन्हें अपमानित करता था और उनके लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करता था।

यौन हिंसा की धमकी: याचिका में दावा किया गया है कि 2012 के दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद पीटर ने झगड़े के दौरान उन्हें यौन हिंसा की धमकी दी थी।

सेलिना के अनुसार विवाद होने पर पीटर उन्हें शारीरिक नुकसान पहुं चाने की धमकी देता था जिसके कारण हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया तक जाना पड़ा।

PunjabKesari

 

भावनात्मक शोषण और एलिमनी की मांग

सेलिना ने अपने पति पर भावनात्मक, शारीरिक और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पति से ₹50 करोड़ रुपये की एलिमनी (गुजारा भत्ता) और बच्चों के भरण-पोषण के लिए हर महीने ₹1 लाख रुपये मेंटेनेंस की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें: Film Industry से आई दुखद खबर: दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस फेमस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

 

इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट

तलाक की अर्जी देने के बाद सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया:

"ज़िंदगी ने मुझसे सब कुछ छीन लिया— परिवार, भरोसा, सपोर्ट सिस्टम और वो लोग जिन पर मैंने ज़िंदगी भर विश्वास किया... मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना बड़ा संघर्ष अकेले लड़ूंगी लेकिन इस तूफान ने मुझे तोड़ा नहीं बल्कि मेरी असली ताकत से मिलवाया।"

PunjabKesari

सैनिक की बेटी होने का दावा

सेलिना ने खुद को एक सैनिक की बेटी बताते हुए लिखा कि वे बचपन से ही हिम्मत, अनुशासन और साहस के माहौल में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता इस समय अपने बच्चों, अपनी गरिमा और अपने सैनिक भाई के लिए लड़ना है। फिलहाल घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज हो चुकी है लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण वह ज़्यादा कुछ नहीं कह रही हैं।

PunjabKesari

 

शादी और अलगाव

सेलिना और पीटर की मुलाकात 2010 में हुई थी। थोड़े समय की डेटिंग के बाद दोनों ने 23 सितंबर 2011 को ऑस्ट्रेलिया में शादी कर ली थी। शुरुआती दिन अच्छे रहे लेकिन सेलिना का दावा है कि बाद में पीटर ने उन्हें काम करने से रोक दिया और यह दबाव धीरे-धीरे मानसिक तनाव और शारीरिक हिंसा में बदल गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News