Dharmendra: धर्मेंद्र को कैसे मिला ''ही-मैन'' का नाम? इस फिल्म के एक सीन ने बदल दी थी पहचान

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बॉलीवुड के महान अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से प्रसिद्ध धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोग मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर पहुंचे। फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्मेंद्र के देहांत से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यह एक युग का अंत है… एक विशाल मेगा स्टार… मुख्यधारा सिनेमा में एक नायक का अवतार… अविश्वसनीय रूप से सुंदर।”

किसने दिया ही-मैन नाम?
धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ कहा जाता था। यह नाम उन्हें किसी संयोग से नहीं मिला, बल्कि इसकी वजह उनकी फिल्मों और पॉपुलैरिटी थी। उन्हें यह खिताब 1966 में आई फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिला। इस फिल्म में धर्मेंद्र का एक सीन बहुत चर्चित हुआ, जिसमें उन्होंने शर्ट उतारी। शर्टलेस तस्वीरों ने उन्हें नई पहचान दिलाई और उन्हें एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया। उनकी मजबूत और मस्क्युलर बॉडी ने उनके ‘ही-मैन’ अवतार को और मजबूत किया।

धर्मेंद्र को ‘ही-मैन’ का नाम किसी एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि फिल्म के बाद उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी और मीडिया ने दिया। फिल्म रिलीज के बाद मैगज़ीनों में उनकी तस्वीरों और फिट बॉडी की खूब चर्चा हुई। उनकी एक्शन फिल्मों और फिटनेस को देखकर उन्हें अपने दौर का बेस्ट एक्शन हीरो कहा जाने लगा। धीरे-धीरे हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में ‘ही-मैन’ नाम उनके लिए स्थायी रूप से इस्तेमाल होने लगा।

फूल और पत्थर ने बदली जिंदगी
ओ.पी. रल्हन की 1966 में आई फिल्म ‘फूल और पत्थर’ धर्मेंद्र की ज़िंदगी का मोड़ साबित हुई। इस फिल्म के बाद महिलाओं में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई क्योंकि वह शर्टलेस होने वाले पहले स्टार थे। धर्मेंद्र की सफलता के पीछे उनकी जिम्मेदारी का एहसास भी था। उन्होंने अपनी पहली बड़ी कमाई से फिएट कार खरीदी। उनके भाई ने उन्हें बेहतर कार खरीदने का सुझाव दिया, लेकिन धर्मेंद्र ने कहा, “अगर काम नहीं मिला तो फिएट की टैक्सी बना चला लूंगा, फिर स्ट्रगल कर लेंगे।” धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में छह दशक से अधिक समय तक काम किया और अपनी एक्शन फिल्मों, कॉमेडी ड्रामा और रोमांटिक कहानियों के लिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News