#Me Too : सुहेल सेठ पर गिरी गाज, टाटा सन्स ने खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 12:18 AM (IST)

नई दिल्ली : देश भर में ‘मी टू’ मुहिम को लेकर छिड़ी चर्चाओं के बीच कम से कम छह महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन दुव्र्यव्यवहार के आरोप से घिरे सुहेल सेठ की मार्केटिंग कंपनी काउंसलेज के साथ टाटा संस ने अपना करार खत्म करने की घोषणा की है। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी टाटा संस ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांउसलेज के साथ कंपनी अपना करार 30 नवंबर को समाप्त कर रही है।

सुहेल सेठ ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और टाटा संस ने भी आगे कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। सुहेल सेठ पर पहला आरोप नौ अक्टूबर को लगा और उन्होंने इससे सार्वजनिक रूप से इन्कार किया। महिला का कहना था कि जब वह 17 साल की थी तो सुहेल सेठ ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेज थे। सुहेल सेठ पर आरोप लगाने वाली महिलाओं में फिल्म निर्माता नताश राठौड़, मॉडल डियान्ड्रा सोरेस और लेखिका इरा त्रिवेदी भी शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News