हुंडई मोटर इंडिया के लिए अच्छा रहा अप्रैल महीना, कंपनी ने सेल की 63,701 यूनिट्स

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 12:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Hyundai Motors के लिए अप्रैल महीना अच्छा रहा है। कंपनी ने कुल 63701 यूनिट्स की बिक्री की है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 9.5 फीसदी की ग्रोथ हासिल हुई है। हुंडई ने भारतीय बाजार में 50,201 यूनिट्स की सेल की। वहीं 13500 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया। एक्‍सपोर्ट के मामले में कंपनी ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 58.8 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है। 

PunjabKesari
हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरूण गर्ग ने बताया कि अप्रैल 2024 में हुंडई मोटर इंडिया ने CY 24 के दौरान घरेलू बिक्री में लगातार चौथे महीने 50,000 से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री की उपलब्धि को हासिल किया है। कंपनी को CRETA, VENUE और EXTER जैसे मॉडल्‍स की बदौलत घरेलू बिक्री में 67% का योगदान मिला है।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच कुल 25,7418 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं जनवरी से अप्रैल 2023 के बीच 23,9828 यूनिट्स की सेल की गई थी। जनवरी से अप्रैल 2024 के दौरान कंपनी ने 46,900 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया है। वहीं पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 42,420 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News