पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से गन्ना किसान खुशहाल, मिल रही देश में सबसे ज्यादा कीमत
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राज्य भर के किसानों को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए पंजाब सरकार सब्सिडी वाली सी.आर.एम. मशीनें उपलब्ध करा रही है। मशीनें उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष कदम उठा रही है। जिसके चलते पंजाब सरकार ने गन्ना उत्पादकों को बड़ी राहत देते हुए गन्ने का मूल्य 10 रुपये बढ़ाकर 391 रुपये प्रति क्विंटल से 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। पंजाब सरकार के इस निर्णय से अब पंजाब के गन्ना उत्पादकों को पूरे भारत में सबसे अधिक दाम मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का कहना है कि यह पंजाब सरकार की ओर से गन्ना किसानों के लिए तोहफा है। गन्ने का मूल्य 10 रुपये बढ़ाकर 391 रुपये प्रति क्विंटल से 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। अब पंजाब के गन्ना उत्पादकों को पूरे भारत में सबसे अधिक मूल्य मिलेगा।
पंजाब सरकार अपने किसानों के कल्याण के लिए निर्णय लेने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिछली सरकारों के दौरान जहां गन्ना किसानों को अपनी फसल और भुगतान के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ता था, वहीं अब ऐसा नहीं है। मिलें किसानों को फसल के साथ ही भुगतान कर रही हैं। इससे गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिली है।