हाइटेक गाड़ियों के साथ पुलिस की कार्यक्षमता को बेहतर बनाना पंजाब सरकार का बड़ा कदम
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 03:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क. पंजाब सरकार ने हाल ही में पंजाब पुलिस के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए 141 करोड़ रुपए की लागत से 940 नए हाई-टेक वाहनों को मंजूरी दी है। इन वाहनों में मारुति अर्टिगा और मारुति के अन्य मॉडल शामिल हैं, जो छोटी सड़कों पर आसानी से चल सकते हैं। इन वाहनों का उपयोग अपराध गश्त, पेट्रोलिंग और आपातकालीन सेवाओं के लिए किया जाएगा, जिससे पुलिस की कार्रवाई तेज और अधिक प्रभावी हो सकेगी। इसके साथ ही पुलिस को आधुनिक हथियारों से भी लैस किया जा रहा है ताकि वे अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें। ये प्रयास पंजाब में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने तथा लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं।
सुविधाएं और प्रौद्योगिकी
ये वाहन जीपीएस से लैस हैं। सिस्टम, कैमरा और लाइव ट्रैकिंग सुविधाओं से सुसज्जित।
सभी वाहन आधुनिक संचार प्रणाली से जुड़े हैं, जिससे पुलिस को अपराधों की तत्काल सूचना मिल सकेगी।
कई वाहनों में एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग जरूरत पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में किया जा सकता है।