पंजाबवासियों की सुरक्षा के लिए मान सरकार ने उठाए विशेष कदम
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 03:46 PM (IST)
नेशनल डेस्क. पंजाब के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य की भगवंत मान सरकार ने बड़ा प्रयास किया है। इसके तहत सरकार ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। मान सरकार ने इसके लिए 19 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है। इस योजना के तहत सीमा क्षेत्र में 585 स्थानों पर 2127 कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए किसी भी बड़ी घटना का पता लगाया जा सकेगा।
मान सरकार की इस पहल की लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। इस योजना के तहत सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि पड़ोसी देश हमेशा सीमावर्ती क्षेत्रों के माध्यम से पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति करने की कोशिश करता रहा है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए सरकार ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखेगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के प्रयास भी किए जाएंगे।