सेना को मिली मेड इन इंडिया 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल, पल में तबाह होंगे दुश्मन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय सेना की ताकत को मजबूत करने में एक नाम और जुड़ गया है वो एंटी टैंक 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल। एंटी टैंक 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया। ध्रुवास्त्र' मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत है कि यह मेड इन इंडिया है। यह मिसाइल दुश्मनों को पूरी तरह से तबाह करने की क्षमता रखती है।

PunjabKesari

ओडिशा के बालासोर में 15-16 जुलाई को इसका टेस्ट हुआ, जिसके बाद अब इसे सेना को सौंपा गया। इसका इस्तेमाल भारतीय सेना के ध्रुव हेलिकॉप्टर के साथ किया जाएगा मतलब अटैक हेलिकॉप्टर ध्रुव पर इसे तैनात किया जाएगा ताकि दुश्मनों को सबक सिखाया जा सके। बुधवार को इसका जो टेस्ट किया गया वो 
बिना हेलिकॉप्टर के किया गया है। 

PunjabKesari

'ध्रुवास्त्र' मिसाइल की खासियत

  • पहले इस मिसाइल का नाम नाग था, जिसे अब बदलकर ध्रुवास्त्र किया गया है।
  • मेड इन इंडिया इस मिसाइल की क्षमता 4 किमी. तक है, यह किसी भी टैंक को खत्म कर सकती है। 
  • ध्रुव हेलिकॉप्टर भी पूरी तरह से स्वदेशी हेलिकॉप्टर है, ऐसे में DRDO-सेना के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। भारत अब ऐसी मिसाइलों के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रहेगा।
  • ध्रुवास्त्र एक तीसरी पीढ़ी की 'दागो और भूल जाओ' टैंक रोधी मिसाइल (ATGM) प्रणाली है, जिसे आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर पर स्थापित किया गया है।
  • हर मौसम में दिन-रात के समय निशाना साधने में सक्षम है तथा पारंपरिक कवच के साथ ही साथ विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच के साथ युद्धक टैंकों को नष्ट कर सकती है।

चीन के साथ लद्दाख में LAC पर तनाव के बीच ध्रुवास्त्र' मिसाइल का भारतीय सेना को मिलना बहुत बड़ी बात है। वहीं भारत को फ्रांस से जल्द ही राफेल लड़ाकू विमान भी मिलने वाला है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News