राजस्थान के सरकारी स्कूलों में छात्रों को मिलेगा गाय का दूध, बच्चों को मिलेगा अच्छा पोषण

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार यहां के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को गाय का दूध मिलेगा। इस आदेश के साथ अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने स्कूलों में स्वच्छता अभियान और शौचालयों में नियमित साफ सफाई रखने के भी आदेश जारी किए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश में पहली से लेकर पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 150 मिली लीटर और कक्षा छह से लेकर आठवीं तक के बच्चों को 200 मिली लीटर मिल्क पाउडर दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने गाय का दूध स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है।

बाल गोपाल योजना के तहत लिया फैसला-

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कुपोषण का शिकार न हो इसलिए  सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। राजस्थान में बाल गोपाल योजना के तहत मिड-डे मील से जुड़े जिले के प्राइमरी विद्यालय, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केंद्रों पर राज्य सरकार की ओर से दूध उपलब्ध करवाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News