उफनते नाले को पार करने को विवश देश के नौनिहाल, स्कूल जाने के लिए जान का उठाना पड़ता है जोखिम

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 04:07 PM (IST)

कठुआ (अजय सिंह) : कठुआ जिला के पहाड़ी तहसील बसोहली के दूरदराज के गांव भीकड़ के बच्चों को आज भी शिक्षा हासिल करने के लिए अपनी जान को दांव पर लगना पड़ रहा है। इस गांव के बच्चे जंगलों से गुजर कर बीच में पड़ते झीलु नाले पार कर सियालग हाई स्कूल में पहुंचते हैं। गांव से स्कूल तक जाने के लिए यातायात सुविधा तो दूर सही मार्ग भी नहीं है। नाले का अचानक जलस्तर बढ़ जाए तो इन बच्चो को बचाने वाला सूनसान जंगलों में कोई नहीं मिलेगा। 


 गांव के लोगों ने राज्यपाल प्रशासन से गांव में स्कूल खोलने या फिर नाले पर पुल बनाने की मांग की है, ताकि उनके बच्चे सुरक्षित स्कूल आ जा सके। वहीं वीडियों में साफ दिख रहा है कि बच्चे स्कूल जाने के लिए उफान भरे नाले को पार कर रहें हैं और कब क्या हो जाए इसका किसी को पता नहीं। वीडियो में कुछ परिजन अपने बच्चों को कंधे पर उठाकर नाला पार करवा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News