स्टूडेंड ने लगाया दो टीचर्स पर प्रताड़ना का आरोप, सुसाइट नोट लिख पी फिनायल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के एक सरकारी स्कूल में एक बच्चे ने अपने टीचर्स पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि ये घटना 8 नवंबर की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में पढ़ने वाले 14 साल के लड़के ने आत्महत्या करने के लिए कथित तौर पर फिनाइल पी लिया।

इसके साथ ही उसने एक सुसाइड नोट लिखा। इसमें बच्चे ने अपने स्कूल के दो शिक्षकों के पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। बच्चे के ठीक होने पर उसके बयान दर्ज किए गए हैं। इसके बाद दोनों शिक्षकों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में अधिकारी का कहना है कि कहा, मामले में आगे कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।

इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हैदराबाद में एक 12 साल के बच्चे ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। इस केस में भी परिजनों ने टीचर्स द्वारा प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News