इस IPL खिलाड़ी पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, मांगा ₹1 करोड़ रुपये का मुआवजा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रह चुके अमित मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी है। उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। मामला अब अदालत की चौखट पर पहुंच चुका है, और इसकी अगली सुनवाई 26 मई को होनी है।
क्या हैं आरोप?
गरिमा मिश्रा का आरोप है कि शादी के बाद उनके ससुरालवालों ने उनसे ₹10 लाख नकद और एक कार की मांग की। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने यह मांग पूरी नहीं की, तो उनकी विदाई रोक दी गई। विदाई तब हुई जब गरिमा के परिवार ने ₹2.5 लाख की रकम दी। गरिमा ने यह भी आरोप लगाया कि अमित मिश्रा परिवार के दबाव में आकर उन्हें गालियां देते थे और मारपीट भी करते थे। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि अमित इंस्टाग्राम पर अन्य महिलाओं से बातें करते थे और उन्हें तलाक की धमकी देते थे।
पैसे भी छीने और धोखा भी दिया?
गरिमा ने कहा कि जो भी पैसे वह मॉडलिंग से कमाती थीं, अमित वो पैसे छीन लेते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति का दूसरी महिलाओं के साथ अफेयर था।
किस-किस पर लगा है आरोप?
इस मामले में केवल अमित मिश्रा ही नहीं, बल्कि उनके पिता शशिकांत मिश्रा, मां बीना मिश्रा, जेठ अमर मिश्रा, जेठानी ऋतू मिश्रा और ननद स्वाति मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया है। सभी पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के आरोप लगे हैं। कोर्ट ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी किया है और उन्हें अगली सुनवाई पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। साथ ही गरिमा ने ₹1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।
अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर
42 वर्षीय अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 156 विकेट झटके हैं। आईपीएल में उन्होंने अब तक 162 मैचों में 174 विकेट चटकाए हैं और दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।