Punjab Kings in IPL: 'पंजाब किंग्स नहीं जीतेगी इस साल ट्रॉफी', पूर्व क्रिकेटर ने हेड कोच की बताई सच्चाई?

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 के इस सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बनी हुई है। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक बड़ा दावा कर सनसनी मचा दी है। उनका कहना है कि पंजाब किंग्स इस साल भी खिताब नहीं जीत पाएगी। उन्होंने फ्रेंचाइजी के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

मिडिल ऑर्डर में विदेशी खिलाड़ियों को तरजीह देने पर उठाए सवाल

मनोज तिवारी ने खासतौर पर मिडिल ऑर्डर में विदेशी खिलाड़ियों को मौका देने पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग, भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म को नजरअंदाज कर विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं। अगर ऐसा चलता रहा तो टीम भले ही टॉप-2 में रहे, लेकिन खिताब से दूर रह जाएगी। उन्होंने यह आरोप केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद लगाया। जब बारिश के कारण मैच रद्द हो गया, तब मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी और टीम के मैनेजमेंट की आलोचना की।
 


फॉर्म में रहने के बावजूद बेंच पर बैठे भारतीय बल्लेबाज

केकेआर बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 201 रन बनाए थे। लेकिन मिडिल ऑर्डर में जब तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, तब इन-फॉर्म भारतीय बल्लेबाज नेहल वढेरा और शशांक सिंह को बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया।

इसके बजाय

  • चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल

  • पांचवे नंबर पर मार्को यानसेन

  • और छठे नंबर पर जोश इंग्लिस को मौका मिला।

तीनों विदेशी खिलाड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पंजाब ने आखिरी के 6 ओवरों में सिर्फ 50 रन जोड़े, जबकि भारतीय बल्लेबाजों को मौका दिया जाता तो स्कोर और बेहतर हो सकता था।

बारिश के कारण मुकाबला रद्द, पंजाब को मिला एक अंक

बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका। केकेआर को 202 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद लगातार बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

'गट फीलिंग' के आधार पर जताई आशंका

मनोज तिवारी ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनकी "गट फीलिंग" कहती है कि पंजाब किंग्स इस बार भी चूक सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोच का रवैया नहीं बदला और इनफॉर्म भारतीय खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया तो टॉप-2 में रहते हुए भी टीम खिताब नहीं जीत पाएगी। उनका साफ आरोप था कि कोचिंग टीम विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जता रही है जबकि घरेलू भारतीय खिलाड़ी बेहतर फॉर्म में हैं और उन्हें मौका मिलना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News