IPL में मचा बवाल! ईशान किशन पर लगे मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप, देखें VIDEO

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: IPL 2025 में एक और विवाद ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में MI के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए। खास बात ये रही कि उनके आउट होने पर ना अपील हुई, ना गेंद बल्ले से लगी और अंपायर वाइड देने ही वाले थे... फिर भी ईशान खुद ही मैदान छोड़कर चल दिए!
 

 

 

विवादित तरीके से आउट हुए ईशान किशन

 

मैच की तीसरी ही ओवर में जब दीपक चाहर ने एक गेंद लेग साइड में फेंकी, तो ईशान उसे खेलना चाहते थे लेकिन गेंद मिस हो गई और सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई। ना ही गेंदबाज ने कोई अपील की और ना ही विकेटकीपर ने। अंपायर भी वाइड देने ही वाले थे लेकिन तभी ईशान किशन बिना किसी अपील के मैदान छोड़कर पवेलियन की ओर बढ़ गए।
अंपायर ने भी हैरान होकर उन्हें आउट दे दिया।

रीप्ले में हुआ बड़ा खुलासा

जब इस पूरी घटना की रीप्ले चली तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया – गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ था। यानी ईशान नॉट आउट थे। इसके बावजूद उन्होंने क्यों मैदान छोड़ा? क्या यह खेल भावना थी या इसके पीछे कुछ और था?

सोशल मीडिया पर लगी फिक्सिंग की आग

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने ईशान किशन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिए।

  • एक यूजर ने लिखा, "मैच फिक्सिंग कुछ इस तरह होती है।"

  • दूसरे ने लिखा, "बिना अपील के आउट? ईशान मुंबई के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं!"

  • एक ने तंज कसते हुए लिखा, "बल्ला नहीं, दस्ताने नहीं, अपील नहीं – फिर भी आउट! यह तो स्क्रिप्टेड था।"

कमेंटेटर्स भी रह गए दंग

मैच के कमेंटेटर्स ने भी इस फैसले को बेहद अजीब बताया और ईशान की हरकत को "अनएक्सप्लेंड स्पोर्ट्समैनशिप" करार दिया। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए कि क्या ईशान पर जांच होनी चाहिए।

मुंबई ने रचा जीत का इतिहास

इस पूरे विवाद के बीच मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया।

  • रोहित शर्मा ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

  • सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

  • MI ने 144 रन का लक्ष्य 26 गेंद रहते हासिल कर लिया।

BCCI की चुप्पी

अब फैंस की नजर BCCI पर है कि क्या इस मामले में कोई जांच की जाएगी या नहीं। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News