कोख में खुशी, घर में मातम! फंदे पर झूली 9 महीने की गर्भवती, सुसाइड नोट में लिखा- “ माफ करना मुझमें कोई...”
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 09:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला तालुका के गायगव्हान इलाके के टकले वस्ती से एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई। यहां 9 महीने की गर्भवती महिला रुक्मिणी सूरज टकले (उम्र अज्ञात) ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टरों ने रुक्मिणी की डिलीवरी की संभावित तारीख 29 अप्रैल बताई थी और परिवार में जल्द ही नए सदस्य के आगमन की खुशियां पसरी थीं। रुक्मिणी और सूरज का विवाह पिछले साल 17 मार्च को हुआ था लेकिन उनकी खुशहाल जिंदगी का अंत इस त्रासद घटना के साथ हो गया।
आत्महत्या से पहले रुक्मिणी ने एक मार्मिक चिट्ठी भी लिखी, जिसमें केवल यह शब्द थे – “मुझे माफ करना, मुझमें कोई भी अच्छा गुण नहीं है।” मृतका ने यह आखिरी पंक्तियां किसके लिए और क्यों लिखीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सांगोला पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू से गहन जांच कर रही है।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे जब परिवार के सदस्यों ने रुक्मिणी को भोजन के लिए बुलाया तो उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और भीतर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। अनहोनी की आशंका से घबराए परिवार के एक सदस्य ने कमरे की खिड़की का कांच तोड़कर अंदर झांका तो रुक्मिणी को लोहे की एंगल से कपड़े के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया।
तत्काल घटना की सूचना सांगोला पुलिस को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज किया। पुलिस फिलहाल इसे आकस्मिक मृत्यु का मामला मानकर जांच कर रही है। रुक्मिणी के शव का पोस्टमॉर्टम सांगोला ग्रामीण अस्पताल में कराया गया जिसके बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।
वहीं मृतक महिला के पति सूरज सीताराम टकले ने ही पुलिस को इस दुखद घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने उनके बयान के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक और हड़कंप का माहौल है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रुक्मिणी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया और क्या वाकई इसके पीछे पारिवारिक कलह ही कारण था।