जम्मू में तूफान का कहर, कहीं उखड़ गये पेड़ तो कहीं टूट गई गाडिय़ां

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 03:44 PM (IST)

जम्मू : मंगलवार को जहां  तापमान में अचानक वृद्धि हुई वहीं  शाम होते-होते मौसम मे बदलाव शुरू हो गया। आसमान पर बादल छा गए और इसके बाद करीब 11 और 12 बजे के बीच तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई जिसने बाद में तूफान की शक्ल ले ली। तेज आंधी से शहर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये जबकि दो गाडिय़ां पूरी तरह से तबाह हो गई। 


जानकारी के अनुसार बीती रात रिहाड़ी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दिवार तूफान आने की वजह से गिर गई जिसकी चपेट में आकर दो गाडिय़ां  बुरी तरह से तबाह हो गईं। मोहल्ले वालों ने बताया कि जब इमारत का निर्माण हो रहा है तो इस के मालिक ने बोल भी रखा है कि इस तरफ गाडिय़ों को न लगाया जाए जिससे नुकसान से बचा जा सके लेकिन गाडिय़ा लगाने यानी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग गली में ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं, इसी वजह से तूफान आने से यह नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर रखी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News