वर्ल्ड चैंपियनशिप के बीच आवारा कुत्तों का हमला, 2 कोचों को काटकर किया लहूलुहान, मचा हडकंप

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के दौरान शुक्रवार को आवारा कुत्ते ने जापान और केन्या के कोचों को काट दिया, जिससे स्टेडियम में हड़कंप मच गया।

जापानी और कीनियाई कोच पर हमला

स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे एथलीटों के कोच मेइको ओकुमात्सु (जापान) और डेनिस मरागिआ (केन्या) पर कुत्तों ने हमला किया। दोनों कोचों को तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया।

डॉग स्क्वॉड भी असफल

आयोजकों ने आनन-फानन में डॉग स्क्वॉड बुलाया और कुछ कुत्ते पकड़े गए। फिर भी स्टेडियम परिसर में कुत्तों का आतंक जारी रहा। NDTV संवाददाता ने भी दो-तीन कुत्तों को स्टेडियम में घूमते देखा।

आयोजकों ने दिए कारण

आयोजन समिति ने बयान में कहा कि आवारा कुत्तों को बार-बार खाना खिलाने की वजह से उन्हें परिसर में घुसने का मौका मिल रहा है। इसके बाद एमसीडी ने दो टीमें स्थायी रूप से तैनात कर दी हैं और कुत्तों को आश्रय गृहों में भेजने के लिए वाहन लगाए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने भी लिया दखल

दिल्ली और आसपास आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था। अदालत ने कहा कि टीकाकरण और नसबंदी के बाद कुत्तों को वहीं छोड़ा जाए, जबकि आक्रामक या रेबीज वाले कुत्तों को शेल्टर में रखा जाएगा। पब्लिक प्लेस पर कुत्तों को खाना खिलाने पर भी रोक लगाई गई।

भारत का प्रदर्शन शानदार

हालांकि इन घटनाओं के बीच भारत के एथलीटों ने दम दिखाया। सिमरन शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में 11.95 सेकंड में गोल्ड जीता, जबकि निषाद कुमार ने हाई जंप (2.14 मीटर) में गोल्ड अपने नाम किया। भारत की मेडल तालिका में 6 गोल्ड और कुल 15 मेडल के साथ चौथा स्थान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News