पाकिस्तान के लिए अंतिम चेतावनी? आर्मी चीफ ने कहा- ''आतंकवाद रोको या परिणाम भुगतो''

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने राजस्थान के अनूपगढ़ में सैनिकों को संबोधित करते हुए  कहा कि इस बार भारत 'ऑपरेशन सिंदूर 1.0' जैसा संयम नहीं दिखाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने State-sponsored terrorism को नहीं रोका, तो भारत की अगली कार्रवाई इतनी ज़बरदस्त होगी कि पाकिस्तान को यह सोचना पड़ेगा कि वह दुनिया के नक्शे पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है या नहीं।

ये भी पढ़ें- RBI New Rule: बदल गया चेक क्लियरिंग सिस्टम, 4 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम

 

आतंकवाद रोको, या परिणाम भुगतो

विजयादशमी के अवसर पर सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने कहा,"अगर पाकिस्तान दुनिया के इतिहास और भूगोल में अपनी जगह बनाए रखना चाहता है, तो उसे राज्य-प्रायोजित आतंकवाद को बंद करना होगा।" उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर भारत को फिर उकसाया गया, तो इस बार की प्रतिक्रिया पहले से कहीं ज़्यादा ताकतवर होगी। उन्होंने कहा, "इस बार हम वो संयम नहीं दिखाएंगे जो हमने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में दिखाया था और अगर फिर हमें उकसाया गया तो हम एक कदम आगे भी जाएंगे।"

PunjabKesari

सैनिकों को 'स्टैंडबाय' पर रहने का निर्देश

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सैनिकों को पूरी तरह तैयार और स्टैंडबाय पर रहने का निर्देश भी दिया। उन्होंने संकेत दिया कि सेना को जल्द ही एक और ऑपरेशन को अंजाम देने का मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा, "कृपया पूरी तरह तैयार रहें। ईश्वर की कृपा से आपको बहुत जल्द एक और मौका मिलेगा।"

ये भी पढ़ें- 3- Door Thar: Mahindra ने लॉन्च की नई थार, कीमत 10 लाख रुपए से कम

 

क्या था 'ऑपरेशन सिंदूर 1.0'?

सेना प्रमुख ने जिस ऑपरेशन सिंदूर 1.0 का ज़िक्र किया, वह 7 मई को किया गया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए सटीक हमले किए थे। इन हमलों में 100 से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News