भारत ने अफगान नागरिकों पर पाकिस्तान के ताजा हमलों की निंदा की

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 01:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के ताजा हमलों की निंदा की। इस हमले में कई नागरिक मारे गए। दोनों देशों के बीच झड़प ऐसे समय हुई, जब हफ्तों तक चली लड़ाई को खत्म करने के लिए युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हुए दो महीने से भी कम समय हुआ था।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हमने सीमा पर झड़पों की रिपोर्ट देखी है जिसमें कई अफगान नागरिक मारे गए हैं।" उन्होंने कहा, "हम निर्दोष अफगान लोगों पर ऐसे हमलों की निंदा करते हैं। भारत अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और स्वतंत्रता का दृढ़ता से समर्थन करता है।" कतर और तुर्किये की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने 19 अक्टूबर को युद्धविराम समझौता किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News