कश्मीर घाटी में ईद की खुशियों के बीच पत्थरबाजी, लहराए गए आईएस के झंडे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 05:08 PM (IST)

 श्रीनगर: कश्मीर घाटी में बकरीद मनाई जा रही है। वहीं श्रीनगर में शरारती तत्वों ने इसका भी भरपूर फायदा उठाया और बकरीद के दिन भी पत्थरबाजी की और आतंकी संगठन आईएस के झंडे फहराए। शांति भंग करते हुये युवकों ने नारेबाजी भी की और डयूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गये।


श्रीनगर की ईदगाह में जैसे ही नमाज समाप्त हुई तो युवक सडक़ों पर आ गये और उन्होंने खूब हंगामा किया। उन्होंने जमकर पत्थर बरसाए। कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी कोई नई बात नहीं है। मई महीने में तमिलनाडू का एक पर्यटक भी पत्थरबाजी के कारण मारा गया था। सिर्फ यही नहीं बल्कि कुछ दिन पूर्व ही बेंगलुरू के एक जिला न्यायाद्यीश की गाड़ी उस समय पत्थरबाजी की चपेट में आ गई जब वह अपने परिवार के साथ घूमने निकले थे। रक्षा मंत्री निर्मला सीतामरण भी कह चुकी हैं कि सुरक्षाबल भी भीड़ के साथ संयम तभी बरत सकती है जब भीड़ भी पत्थराव न करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News