सितारे बनाते हैं धनवान! इस राशि के लोग होते हैं दुनिया में सबसे ज्‍यादा अमीर...देखें आप हैं लिस्ट में

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो ज्योतिष पर काफी यकीन करते हैं और अपनी राशि के अनुसार ही कोई काम शुरू करते हैं। कई लोग तो अपने दिन की शुरुआत ही राशिफल पढ़ने के साथ करते हैं। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जिनको ज्योतिष पर विश्वास नहीं क्योंकि उन लोगों का मानना होता है कि कर्मों से सब मिलता है। यह सच है कि कर्मों से ही सब मिलता है लेकिन इसमें आपकी राशि का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। विज्ञान भले ही ज्योतिष को न मानता हो पर लोगों की राशि उन पर बहुत असर डालती है इसे भी नकारा नहीं जा सकता।

 

खैर! इस मुद्दे से अलग हम आपको कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। UK की कर्ज देने वाली कंपनी कैशफ्लोट (Cashfloat) ने फोर्ब्‍स 2022 की अमीरों की लिस्‍ट का विश्‍लेषण किया और 286 अरबपतियों के जन्‍मदिन के हिसाब से राशियों की एक लिस्‍ट तैयार की गई है। शोध के अनुसार, दुनिया की सबसे अमीर राशियों में तुला राशि है। शोध के मुताबिक दुनिया के 32 सबसे धनी लोग तुला राशि के हैं।

 

लिस्‍ट में एलिस वॉल्‍टन 65.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं, जो वॉलमार्ट के फाउंडर सैम वॉल्‍टन की बेटी हैं। अमीर बनाने वाली राशियों में दूसरे नंबर पर आती है Pisces यानि मीन राशि। अमीरों की सूची में शामिल 11 फीसदी यानि 29 धनकुबेरों की यही राशि है। तीसरे नंबर पर आती है Taurus यानि वृष राशि, जिसमें फेसबुक के सीईओ और अरबपति मार्क जुकरबर्ग आते हैं। जुकरबर्ग फोर्ब्‍स की सूची में दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं। इस राशि वाले व्‍यक्ति को बुद्धिमान, आत्‍मनिर्भर, परिश्रमी और समर्पित माना जाता है।

राशि जन्मतिथि माह अमीर %
तुला 23 सितंबर- 22 अक्टूबर 12%
मीन 19 फरवरी- 20 मार्च 11%
वृष 20 अप्रैल- 20 मई 10%
सिंह 23 जुलाई- 22 अगस्त 9%
मेष 21 मार्च - 19 अप्रैल 8%
कन्या 23 अगस्त- 22 सितंबर 8%
मिथुन 21 मई- 20 जून 8%
कुंभ 20 जनवरी- 18 फरवरी 7.5%
कर्क 23 जुलाई- 22 अगस्त 7.5%
धनु 22 नवंबर -21 दिसंबर 7.5%
वृश्चिक 23 अक्टूबर- 21 नवंबर 6%
मकर 22 दिसंबर- 19 जनवरी 5.5%

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News