भारत-पाक तनाव का असर: दिल्ली-पंजाब रूट की 24 ट्रेनें रद्द, कईयों के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 08:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का सीधा असर अब रेल सेवाओं पर भी दिखने लगा है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वाली कुल 24 ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है या उन्हें उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने इस फैसले के पीछे कानून-व्यवस्था की स्थिति को मुख्य कारण बताया है।
फिरोज़पुर और अंबाला रेल मंडलों से मिली जानकारी के अनुसार इस तनाव के कारण कुल 35 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 24 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है जबकि शेष 11 ट्रेनों को या तो पंजाब के बाहर से ही शुरू किया गया है या फिर पंजाब पहुंचने से पहले ही समाप्त कर दिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों में लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ चार राज्यों के भीतर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें शनिवार शाम को चलने वाली महत्वपूर्ण नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है।
रद्द की गई कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं
➤ अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (10 और 11 मई)
➤ चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस
➤ जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
➤ नई दिल्ली–अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस
➤ अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस
➤ हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस
➤ लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस (13 मई को रद्द)
➤ अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस (14 मई को रद्द)
➤ दिल्ली-फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस (11 मई से 15 मई तक रद्द)
➤ फाजिल्का-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (11 मई से 15 मई तक रद्द)
इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
➤ 12 मई: अमृतसर–नागपुर एसी सुपरफास्ट अब दिल्ली से शुरू होगी।
➤ 10–11 मई: हिराकुंड एक्सप्रेस (अमृतसर–विशाखापट्टनम) अब नई दिल्ली से शुरू होगी।
➤ 11–14 मई: गोल्डन टेम्पल मेल (अमृतसर–मुंबई सेंट्रल) अब हजरत निजामुद्दीन से शुरू होगी।
➤ 9–12 मई: मुंबई से आने वाली गोल्डन टेम्पल मेल (मुंबई सेंट्रल–अमृतसर) अब हजरत निजामुद्दीन में समाप्त होगी।
➤ 9–14 मई: जननायक एक्सप्रेस (अमृतसर–दरभंगा) अब सहारनपुर से शुरू होगी।
➤ 9–12 मई: दरभंगा–अमृतसर जननायक एक्सप्रेस अब सहारनपुर में समाप्त होगी।
पंजाब के स्थानीय यात्री भी प्रभावित
भारत-पाक तनाव का असर सिर्फ लंबी दूरी की ट्रेनों पर ही नहीं बल्कि पंजाब के भीतर चलने वाली लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है।
➤ कोटकपूरा–फाजिल्का पैसेंजर ट्रेनें 10 मई से 14 मई तक रद्द रहेंगी।
➤ फाजिल्का–कोटकपूरा पैसेंजर ट्रेनें 11 मई से 15 मई तक रद्द रहेंगी।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।