मकर संक्रांति के मेले में कटक के टी-ब्रिज पर मची भगदड़, 4 के मरने की आशंका, 25 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा में मकर संक्रांति के अवसर पर भगदड़ मच गई। जिसमें 4 श्रद्धालुओं की मौत और 25 लोगों के घायल होने की खबर है। मामला कटक जिले के बडांबा-गोपीनाथपुर टी ब्रिज का बताया जा रहा है। यह टी ब्रिज सिंघनाथ मंदिर के दोनों को दोनों ओर से कनेक्ट करता है। यहां पर हर साल मकर संक्रांति मेले का आयोजन किया जाता है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आज भी यहां पर लाखों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे थे। भगदड़ के दौरान कुछ बच्चों के घायल होने की भी संभावना जताई जा रही है। कुछ लोगों ने भगदड़ के दौरान घबराकर ब्रिज से छलांग लगा दी। फिलहाल मामले में शुरूआती जानकारी ही सामने आई है।

मामले में कटक के कलेक्टर भबानी शंकर चयनी ने अभी तक किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है। वहीं अथागढ़ के एसडीएम हेमंत कुमार स्वैन ने बताया है कि शनिवार दोपहर यहां पर करीब 2 लाख लोग मेले में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुआ थे। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल थीं। यहां मेले के साथ-साथ भगवान सिंघनाथ की पूजा करने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News