दर्दनाक हादसा: कैंटर से टकराई पुलिस वैन, 4 पुलिसकर्मी और 1 गैंगस्टर की मौके पर मौत

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अलीगढ़ में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लोधा थाना क्षेत्र में हाईवे पर मुलजिमों को लेकर जा रही एक पुलिस वैन सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में पीछे से जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में वैन सवार 4 पुलिसकर्मियों और एक गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान दरोगा रामसजीवन, कॉन्स्टेबल बालवीर, कॉन्स्टेबल रघुवीर, चालक चंद्रपाल और बंदी गुलशनवर के रूप में हुई है। इस हादसे में दो अन्य पुलिसकर्मी, सिपाही रघुवीर और शेरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमाके जैसी आवाज, वैन क्षतिग्रस्त 

जिले के लोधा थाना क्षेत्र के चिकावटी गांव के पास यह हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़े कैंटर से पीछे से आ रही पुलिस वैन की इतनी जोरदार टक्कर हुई कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से शवों को वैन से बाहर निकाला गया। बाद में क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया।

 

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर पाक PM को बोलीं मलाला यूसुफजई, कहा- 'भारत नहीं, असली दुश्मन है आतंकवाद...'

 

गैंगस्टर की पेशी पर जा रहे थे बुलंदशहर

अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर मुलजिम गुलशन को पेशी के लिए बुलंदशहर ले जा रहे थे। रास्ते में चिकावटी मोड़ पर उनकी पुलिस वैन एक खड़े कैंटर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में एसआई रामसजीवन, कॉन्स्टेबल बालवीर, कॉन्स्टेबल रघुवीर, चालक सिपाही चंद्रपाल और मुलजिम गुलशनवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

घायल सिपाही शेरपाल सिंह को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के पांच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद हादसे के बाद मृत पुलिसकर्मियों के घरों में मातम पसर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News