राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दिखेगा स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना नाम, यासीन मलिक ने की थी हत्या
punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 05:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय वायुसेना ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना का नाम शामिल करने की मंजूरी दे दी है। भारतीय वायुसेना के शीर्ष सूत्रों से यह जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना को 29 वर्ष पहले अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने हमले में मार डाला था।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में इसकी दीवारों पर विभिन्न अभियानों में मारे गए सभी रक्षा कर्मियों के नाम हैं। 25 जनवरी, 1990 को जेकेएलएफ के आतंकियों के एक आतंकी हमले में स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना और तीन भारतीय वायु सेना के जवान मारे गए थे।
कुछ दिनों पहले राज्यसभा के सांसद राजीव चंद्रशेखर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना का नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शामिल करने का अनुरोध किया था। रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना पिछले तीन दशक से न्याय के लिए लड़ रही हैं।
निर्मल खन्ना उस हत्या कांड की गवाह हैं। उन्होंने बताया था कि उनके पति के शरीर में यासीन मलिक ने 27 गोलियां मारी थीं। पिछले 29 सालों से मैं न्याय के लिए लड़ रही हूं, लेकिन इस दिशा में अब तक सरकार असफल रही है। रिपोर्ट में दावा गया था कि यासीन मलिक मौके पर हथियारों से लैस होकर हीरोहोंडा मोटर साइकिल और मारुति जिप्सी से पहुंचा था। इस हमले में रवि खन्ना और तीन अन्य अफसर मारे गए थे और 10 लोग घायल हो गए थे।