Dhurandhar movie: अक्षय खन्ना ने लूटी धुरन्धर की महफिल... को-एक्टर आर माधवन को हुई जलन?

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 03:29 PM (IST)

 नेशनल डेस्क: बाॅलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर आदित्य धर की हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज होते ही दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है। थिएटर्स में फिल्म के हाउसफुल शो लगातार जारी हैं, और बॉक्स ऑफिस धमाल मचाते हुए फिल्म 500 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। दर्शक इस फिल्म में जो सबसे ज्यादा चीज़ पसंद कर रहे है वह है  अक्षय खन्ना यानि कि फिल्म के 'रहमान डकैत' की शानदार एक्टिंग लेकिन इस बीच फिल्म के बाकी एक्टर्स को यह बात पसंद नहीं आ रही है।

हाल ही में, इस फिल्म को लेकर आर माधवन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। आर माधवन लंबे समय से फिल्मों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और दर्शकों के बीच लगातार अपनी जगह बनाए हुए हैं। लेकिन अक्षय खन्ना की जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते उन्हें कम ध्यान मिलने की अफवाहें भी उड़ीं। कुछ फैन्स ने यह तक कह दिया कि आर माधवन अक्षय की सफलता से जल रहे हैं। हालांकि, माधवन ने इन सभी कयासों को पूरी तरह खारिज कर दिया।

आर माधवन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, “मैं बिल्कुल भी ऐसा महसूस नहीं कर रहा हूं। अक्षय खन्ना के लिए मैं बेहद खुश हूं कि उन्हें इस फिल्म में हर तरफ तारीफ मिल रही है। वे पूरी तरह इसके हकदार हैं। अक्षय न केवल टैलेंटेड हैं, बल्कि बेहद grounded भी हैं। वे मीडिया की भीड़ में नहीं उलझते, बल्कि अपने नए घर में शांति के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। ये उनकी सादगी है और उन्होंने हमेशा यही अपनाया है।”

R माधवन ने यह भी बताया कि वे हमेशा से अपने काम को महत्व देते रहे हैं और पब्लिक अटेंशन की कोई चिंता नहीं रखते। उन्होंने कहा,“अक्षय खन्ना किसी भी तरह की पब्लिकिटी की परवाह नहीं करते। उनके लिए सफलता और असफलता दोनों ही समान हैं। मुझे यही काफी है कि मैं ‘धुरंधर’ का हिस्सा बना। फिल्म खुद ही इतिहास रच रही है।”

माधवन ने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय डायरेक्टर आदित्य धर को जाता है। उन्होंने कहा,“ना मैं, ना अक्षय, सफलता का सारा क्रेडिट लेते हैं। इसके पीछे आदित्य धर की मेहनत और विज़न है।”

‘धुरंधर’ केवल बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि एक्टिंग और निर्देशन के लिहाज से भी दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है। आर माधवन और अक्षय खन्ना का यह सहयोग दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया है, और फिल्म के हिट होने का जश्न अभी लंबा चलने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News