नेशनल प्लेयर हार्दिक की प्रैक्टिस के दौरान दर्दनाक मौत, सामने आया खौफनाक Video
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 10:30 AM (IST)
नेशनल डेस्क: हरियाणा के रोहतक से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राष्ट्रीय स्तर के होनहार बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक का 16 साल की उम्र में अभ्यास के दौरान हादसे में निधन हो गया। यह हादसा मंगलवार सुबह रोहतक के लाखन माजरा स्थित खेल मैदान पर हुआ, जब हार्दिक अकेले बास्केटबॉल अभ्यास कर रहे थे।
हरियाणा के रोहतक में बास्केटबॉल पोल गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई है, जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। #HaryanaNews #HaryanaPolice #Rohtak pic.twitter.com/dixJjCLPAl
— Prince Singh- RK (@princesinghrk) November 25, 2025
अचानक हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक बास्केटबॉल पोल से पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी अस्थिर लोहे का भारी-भरकम पोल मुड़ गया और सीधे उनके सीने और सिर पर गिर पड़ा। पोल के साथ जुड़ा हुप और बैकबोर्ड भी ढह गया, जिससे हार्दिक उसके नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पास के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि जैसे ही हार्दिक रिंग की ओर उछलते हैं और पकड़ने की कोशिश करते हैं, पोल अचानक टूटकर उन पर गिर जाता है। आसपास मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत मदद की और हार्दिक को PGI रोहतक ले जाया गया। बावजूद इसके, सिर में गंभीर चोटों के कारण उनकी जान बचाई नहीं जा सकी।
हार्दिक की उपलब्धियां और खेल में योगदान
हार्दिक केवल 16 साल के थे, लेकिन बास्केटबॉल में उनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर थी। उन्होंने यूथ चैंपियनशिप में कई पदक जीते थे:
47वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप, कांगड़ा: सिल्वर मेडल
49वीं सब-जूनियर नेशनल, हैदराबाद: ब्रॉन्ज़ मेडल
39वीं यूथ नेशनल, पुडुचेरी: ब्रॉन्ज़ मेडल
उनकी असामयिक मौत ने उनके परिवार, गांव और पूरे खेल समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।
शोक और सुरक्षा पर सवाल
इस दर्दनाक घटना ने न केवल खेल समुदाय को दुखी किया है, बल्कि खेल मैदानों पर सुरक्षा उपायों और उपकरणों की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। हरियाणा पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस घटना की जांच में जुट गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक के प्रति श्रद्धांजलि और खेल प्रेमियों का शोक व्यक्त किया जा रहा है।
