दर्दनाक सड़क हादसा: डंपर-सूमो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख पुकार (Video)
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 08:54 AM (IST)
नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार रात को एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक 10 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। यह हादसा रात करीब 10:30 बजे तब हुआ जब एक डंपर और सूमो यात्री वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
पूरा परिवार शोक में डूबा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से महवारा इलाके में मातम पसर गया है। मृतकों की पहचान महवारा निवासी 10 वर्षीय ज़ैनब के रूप में हुई है। इस हादसे में उसके पिता निसार अहमद राथर और दो अन्य रिश्तेदार बशीर अहमद राथर और खातून की भी जान चली गई है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
सात घायल, कई अस्पताल में भर्ती
इस दुर्घटना में सात लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दो घायलों का इलाज बडगाम ज़िला अस्पताल में चल रहा है।
#BREAKING A major collision has been reported on the Ring Road in Budgam around 10:20 pm. All victims are from Mahwara. Three deaths have been confirmed and 6 are critical, with some reports suggesting the toll could be around 10. pic.twitter.com/RkgVsGCzLb
— Praffulgarg (@praffulgarg97) November 15, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों ने की मदद
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं के पहुंचने से पहले ही क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया। बचाव कार्यों और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क कुछ देर के लिए अवरुद्ध रही।
राजनेताओं ने जताया दुख
इस दुखद घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने गहरा दुख व्यक्त किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी नेतृत्व ने इस सड़क हादसे पर गहरा सदमा जताया है। पुलिस ने इस दुर्घटना का संज्ञान लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

