फ्रांस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की यात्रा पर शेयर किया खास वीडियो...PM मोदी ने कहा-थैंक्यू मेरे दोस्त मैक्रों
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच संबंध समय से परे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश (फ्रांस) की अपनी यात्रा को हमेशा याद रखेंगे।
To the people of India, trust and friendship. pic.twitter.com/s8b3Hb7cf8
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 15, 2023
ट्विटर पर एक वीडियो के साथ जारी संदेश में मैक्रों ने लिखा था, “भारत के लोगों के लिए, विश्वास और दोस्ती।” पीएम मोदी ने कहा, “भारत और फ्रांस... एक ऐसा बंधन जो समय से परे है, हमारे साझा मूल्यों में गूंजता है और हमारे सामूहिक सपनों को पूरा करता है। मैं फ्रांस की अपनी हालिया यात्रा को यादों में हमेशा संजोकर रखूंगा। धन्यवाद मेरे दोस्त, राष्ट्रपति मैक्रों।”