SpaceX's के मिशन से खुला पृथ्वी के पोल्स का राज, एलन मस्क ने साझा किया Video
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क। एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी ने 31 मार्च 2025 को अपना नया मिशन 'फेम 2' लॉन्च किया। इस मिशन के दौरान एक स्पेसक्राफ्ट पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर पृथ्वी के ऑर्बिट के ऊपर से गुजरेगा। इस यात्रा के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को मिलने वाले दृश्य को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
स्पेसएक्स द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को एलन मस्क ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया। वीडियो में अंतरिक्ष के अद्भुत नजारे के साथ पृथ्वी का खूबसूरत दृश्य देखा जा सकता है। वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अंतरिक्ष यात्री ऑर्बिट के ऊपर से गुजरते हैं तो पृथ्वी को किस नजर से देखते हैं। यह दृश्य वाकई में आंखें खोलने वाला है।
फेम 2 मिशन के बारे में विस्तार से जानें
स्पेसएक्स का 'फेम 2' मिशन 31 मार्च 2025 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री जिन्हें नौसिखिया कहा जा सकता है को पोलर ऑर्बिट में भेजा गया। मिशन के शुरू होने के केवल 10 मिनट बाद ही स्पेसक्राफ्ट ने निचली पृथ्वी कक्षा में अपनी यात्रा शुरू की। फाल्कन 9 लॉन्च व्हीकल से अलग होने के बाद, 'रेजिलिएंस' नामक स्पेसक्राफ्ट ने अपनी यात्रा जारी रखी और मिशन के उद्देश्यों को पूरा किया।
This is the first time humans have been in orbit around the poles of Earth! https://t.co/mbmKkADED2
— Elon Musk (@elonmusk) April 1, 2025
इस मिशन के जरिए स्पेसएक्स ने एक नए अध्याय की शुरुआत की है जो न केवल अंतरिक्ष यात्रियों के लिए रोमांचक है बल्कि पृथ्वी के शानदार दृश्यों को देखने का एक अनोखा अवसर भी प्रदान करता है।
स्पेसक्राफ्ट के माध्यम से पृथ्वी का अद्भुत दृश्य
मिशन के दौरान पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के आसपास का नजारा जो पहले कभी नहीं देखा गया था वीडियो में कैद किया गया। इस वीडियो में पृथ्वी के परिक्रमा करने के दौरान उस स्थान से दिखने वाले नजारे को देखकर आप समझ सकते हैं कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए यह कितना अद्भुत अनुभव होगा।
वहीं स्पेसएक्स का यह मिशन और इसके साथ जुड़े दृश्य अंतरिक्ष यात्रा के भविष्य को और भी दिलचस्प बना रहे हैं और साथ ही यह पृथ्वी के आकर्षक दृश्य को लेकर हमारे दृष्टिकोण को भी नया आकार दे रहे हैं।