फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता, फैंस में शोक की लहर

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 11:02 AM (IST)

  बेंगलुरु: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता बैंक जनार्दन का रविवार रात निधन हो गया। 76 वर्षीय जनार्दन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से फिल्म जगत और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।

'बैंक जनार्दन' कैसे बने जनार्दन?

जनार्दन का असली नाम कम ही लोग जानते हैं क्योंकि वो पूरे कर्नाटक में ‘बैंक जनार्दन’ नाम से ही लोकप्रिय थे। इसका दिलचस्प कारण यह है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बैंक कर्मचारी के रूप में की थी। बाद में थिएटर और फिल्मों की दुनिया में कदम रखा और अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बना ली।

2023 में पड़ा था हार्ट अटैक, लगातार बिगड़ता गया स्वास्थ्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। तभी से उनकी तबीयत लगातार खराब रहने लगी थी। इलाज के दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया और रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

आखिरी तस्वीर ने किया भावुक

सोशल मीडिया पर उनकी अस्पताल से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे काफी कमजोर और थक चुके नजर आ रहे हैं। शरीर में कई मेडिकल ट्यूब्स लगे हुए थे। यह तस्वीर देखकर उनके प्रशंसक बेहद भावुक हो उठे।

चार दशक का बेहतरीन करियर, 500 से ज्यादा फिल्में

बैंक जनार्दन का फिल्मी करियर चार दशकों से भी लंबा रहा। उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। उनका खास अंदाज और कॉमिक टाइमिंग दर्शकों के दिलों में आज भी ताजा है।

उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं:

  • ‘तरले नान मगा’

  • ‘शाह’

  • ‘बेलियप्पा बंगरप्पा’

  • ‘गणेश सुब्रमण्यम’

  • ‘कौरव’

टेलीविजन पर भी रहे लोकप्रिय:

  • ‘पापा पांडु’

  • ‘रोबो फैमिली’

  • ‘मंगल्या’

फैंस और सितारों में शोक

जनार्दन के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नामों ने शोक जताया। हालांकि, अब तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News