सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर मचा सियासी तूफान, कांग्रेस बोली- ये गिरफ्तारी नाइंसाफ़ी और अलोकतांत्रिक

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने climate activist सोनम वांगचुक की नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत हुई गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी 'अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक' है और तुरंत उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता का बयान

शमा मोहम्मद ने कहा,"लोकतंत्र में अगर लोग विरोध करते हैं तो उन पर NSA नहीं लगाया जाना चाहिए। सरकार ने पंचायत चुनावों के समय लद्दाख को 6वीं अनुसूची का वादा किया था, लेकिन अब वह पूरा नहीं कर पा रही है। इसके बजाय वह वांगचुक जैसे लोगों को जेल भेज रही है, जिन्होंने पहले सरकार का साथ दिया था।"

उन्होंने सवाल उठाया कि जब लद्दाख एक हाई-इंटेलिजेंस ज़ोन है तो फिर खुफिया एजेंसियों ने पहले से विरोध की तैयारी क्यों नहीं पकड़ी। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर भी निशाना साधते हुए उनके इस्तीफ़े की मांग की।

पुलिस का दावा

लद्दाख के डीजीपी एस.डी. सिंह जमवाल ने बताया कि 24 सितंबर को हुई हिंसा भड़काने में "कुछ तथाकथित पर्यावरण कार्यकर्ताओं" का हाथ था। इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई और कई पुलिसकर्मी व नागरिक घायल हुए।

उन्होंने कहा कि 5-6 हज़ार लोगों की भीड़ ने सरकारी और राजनीतिक दलों के दफ़्तरों में तोड़फोड़ की, सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया और एक दफ़्तर को आग लगा दी। कई महिला पुलिसकर्मी भी उस दौरान फंसी रहीं।

कहां है सोनम वांगचुक?

अधिकारियों ने बताया कि सोनम वांगचुक को NSA के तहत गिरफ्तार करने के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News