सोशल साइट्स गूगल क्रैश, जीमेल- यू-ट्यूब दुनियाभर में ठप

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सर्च इंजन गूगल की ईमेल सेवा जीमेल समेत कई अन्य सेवाएं सोमवार शाम को बाधित रहीं। हालांकि, कंपनी ने अभी इसका कोई विशेष कारण नहीं बताया है। गूगल की पेशेवर ई-मेल सेवा ‘जी-सूट' के मुख्य पृष्ट पर लोगों को यह संदेश देखने को मिला, ‘‘ हमें यह जानकारी है कि जीमेल के बाधित होने से कई उपयोगकर्ताओं को दिक्कत हुई है। इसकी वजह से प्रभावित उपयोगकर्ता जीमेल का उपयोग नहीं कर पाये।'' संदेश में आगे लिखा है कि इसके अलावा गूगल की अन्य सेवा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट भी प्रभावित हुई हैं। गूगल की सेवाएं इसी तरह अगस्त में भी बाधित हुईं थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News