वायरल हुआ नेवले और जहरीले सांप के बीच खतरनाक लड़ाई का वीडियो, चंद ही सेकंड्स में हुआ कुछ ऐसा कि...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: आपने अक्सर नेवला और सांप की दुश्मनी के बारे में आपने कई बार पढ़ा और सुना होगा। कहा जाता है कि नेवला इकलौता ऐसा जीव है जो जहरीले सांप का मुकाबला करने का दम रखता है। ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो आजकल तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बीच सड़क दोनों की खतरनाक लड़ाई देखने को मिली।
This is absolutely natural. I am happy that no crusader jumped in to save either species. It’s the survival of fittest which prevails in #nature
— Dr Abdul Qayum, IFS (@drqayumiitk) August 18, 2020
Vid-WA. @IfsJagan @vivek4wild pic.twitter.com/RtsR5LosnI
ट्विटर पर आईएएफ ऑफिसर डॉक्टर अब्दुल खय्यूम के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले सांप ने नेवले पर अटैक करने की कोशिश की। नेवले ने पलटवार किया और उस पर अटैक करना शुरू कर दिया। पहले उसने उसकी पूंछ पर वार किया। फिर मुंह को दबोच लिया। सांप लड़ाई छोड़कर जाने लगा, लेकिन नेवला लड़ाई नहीं छोडऩा चाहता था। जैसे ही सांप भागा तो उसने सांप का मुंह दबोच लिया और उसको लेकर अपने इलाके की तरफ निकल गया। वहां खड़े सारे लोग इस मंजर को देखकर हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस वीडियोौ को काफी पंसद किया जा रहा है।