जॉर्ज फ्लॉयड की तरह पुलिस ने घुटने से दबाए रखी एक शख्स की गर्दन, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिका में जिस तरह एक पुलिसकर्मी ने अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को घुटनों से दबाया ठीक उसी तरह राजस्थान के जोधपुर में भी कुछ पुलिसकर्मियों ने एक शख्स को काबू करने के लिए उसकी गर्दन को घुटनों से दबाए हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


जानकारी मुताबिक बिना मास्क के पहने लोगों का चालान काट रहे पुलिसकर्मी की बीच सड़क बहस हो जाती है। जिसके बाद उसने जेब से मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल छीनने के लिए उसे जमीन पर गिरा दिया और फिर घुटने से उसकी गर्दन को काफी देर तक दबाए रखा। इस घटना को वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने इस घटना पर सफाई दी। उन्होंने कहा है कि उस शख्स ने मास्क नहीं पहना था। उसे टोका गया तो उसने पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने लगा और उनकी वर्दी भी फाड़ दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News