''बादल बरसा बिजुली...'', 10 वर्षीय बच्चे के ठुमके पर झूमा सोशल मीडिया, वायरल हुआ Video

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 06:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर आपको सूचनाओं के साथ-साथ मनोरंजन के लिए व्यापक सामग्री मिल जाएगी। आए दिन कुछ ऐसे वीडियो और फनी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जो आपको दिन बना सकती हैं। कुछ बातें ऐसी होती हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो सोशल मीडिया की सनसनी बन जाते हैं और लोग रातोंरात वायरल हो जाते हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 10 वर्षीय बच्चा एक गाने पर डांस कर रहा है। वीडियो शिक्षक दिवस के अवसर का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं, “एक 10 वर्षीय बच्चा टीचर डे पर ‘बादल बरसा बिजुली, सावन को पानी, जैसा, जैसा मौसम था, अब तो जवानी पर डांस कर रहा है। बच्चे के ठुमके देखकर ‘टीचर्स डे’ के प्रोग्राम में पहुंचे बच्चे भी अपने आप को इस गाने पर नाचने से नहीं रोक पाए और उस बच्चे की ताल में ताल मिलाते नजर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वम्सी कृष्णा नाम के यूजर ने शेयर किया है।


वीडियो द सेंट जेवियर स्कूल मलीहाबाद का बताया जा रहा है। वीडियो में बच्चे के हाव, भाव इतने क्यूट हैं कि सोशल मीडिया यूजर खुद को रोक नहीं पाए। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे की तारीफ करते नहीं थम रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे ‘अपनी मस्ती में मस्त बच्चा’ बता रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने बचपन को याद किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News