13 बार सांप ने काटा, हर बार बच जाती है जान, मामला देख डॉक्टर भी हैरान

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पंचमपुरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय रोशनी को बीते चार वर्षों में 13 बार एक रहस्यमय काले सांप ने काटा, लेकिन हर बार वह बच गई। इस रहस्यमयी घटना से डॉक्टर, परिजन और गांववाले सभी हैरान हैं। गांव के निवासी दलपत की बेटी रोशनी घर में बच्चों के साथ बैठी थी, तभी अचानक काले रंग के सांप ने उसे काट लिया। रोशनी के चीखने की आवाज सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चरखारी ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन इस रहस्यमय घटना से बेहद परेशान हैं। रोशनी की मां धनकुंवर का कहना है कि यह कोई तंत्र-मंत्र का असर हो सकता है, क्योंकि सांप सिर्फ उनकी बेटी को ही निशाना बनाता है। उन्होंने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई मंदिरों में मन्नतें मांगीं और चांदी-सोने के नाग तक चढ़ाए, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

रोशनी के अनुसार, सांप आते ही धुंधला हो जाता है सबकुछ
पिता दलपत ने बताया कि जब भी यह सांप आता है, तो रोशनी की आंखों के सामने धुंधलापन छा जाता है। जब तक वह शोर मचाती है, तब तक सांप उसे डसकर भाग जाता है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि परिवार का कोई अन्य सदस्य इस सांप को देख नहीं पाया, लेकिन हर बार रोशनी के शरीर पर सांप के काटने के निशान स्पष्ट दिखाई देते हैं।

गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर यह सांप सिर्फ रोशनी को ही बार-बार क्यों काट रहा है। गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे रहस्यमय शक्ति से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ एक संयोग मान रहे हैं।

डॉक्टर भी हुए हैरान
डॉक्टरों का कहना है कि आमतौर पर सांप के जहर का प्रभाव बहुत घातक होता है, लेकिन यह अजीब है कि 13 बार काटने के बावजूद रोशनी सुरक्षित बच गई। वे इस पर रिसर्च कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। फिलहाल, रोशनी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

विशेषज्ञों के अनुसार, हो सकता है कि जिस सांप ने रोशनी को काटा हो, उसका जहर ज्यादा घातक न हो या फिर शरीर में पहले से ही सांप के जहर के प्रति इम्युनिटी विकसित हो गई हो। लेकिन यह केवल अनुमान हैं और इसकी गहन जांच की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News