हर महीने मिलेंगे महिलाओं को 7000 रूपए, जानें स्कीम के बारे में सब कुछ
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक खास योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम ‘एलआईसी बीमा सखी योजना’ है। इसका उद्देश्य महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनाकर उन्हें कमाई का एक बेहतर मौका देना है।
बीमा सखी बनें और कमाएं हर महीने
इस योजना के तहत महिलाएं एलआईसी की एजेंट बन सकती हैं। उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे गांव और कस्बों में लोगों को बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी दे सकें। इन महिला एजेंटों को प्रचार सामग्री और जरूरी संसाधन भी मुहैया कराए जाएंगे, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें और अच्छी कमाई कर सकें।
तीन साल तक मिलेगा मासिक वजीफा
एलआईसी बीमा सखी योजना की खास बात यह है कि इसके तहत चुनी गई महिलाओं को तीन साल तक मासिक वजीफा (स्टाइपेंड) मिलेगा।
- पहले साल: ₹7,000 प्रति माह
- दूसरे साल: ₹6,000 प्रति माह (लेकिन शर्त यह है कि पहले साल की 65% पॉलिसियां दूसरे साल भी चालू रहनी चाहिए)
- तीसरे साल की शर्तें योजना के तहत अलग से दी जाएंगी।
इस वजीफे के अलावा महिलाएं अपनी पॉलिसी बिक्री से कमीशन और अन्य लाभ भी प्राप्त करेंगी।
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
- महिला की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
- कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है।
- एलआईसी के मौजूदा एजेंट, कर्मचारी, उनके पति/पत्नी, माता-पिता, बच्चे, भाई-बहन और ससुराल पक्ष के लोग इस योजना के पात्र नहीं हैं।
- रिटायर्ड कर्मचारी और पूर्व एजेंट भी इस योजना के तहत नियुक्त नहीं किए जाएंगे।
महिलाओं के लिए बेहतरीन अवसर
एलआईसी की यह योजना खासकर उन महिलाओं के लिए है जो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं और अपने परिवार को सहयोग देना चाहती हैं। यह न केवल रोजगार का अवसर है, बल्कि महिलाओं को समाज में एक नई पहचान देने का भी माध्यम है।