दिल्ली से लौटे श्रीनगर के मेयर को किया गया हाउस एरेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 12:17 PM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर नगर निगम के जुनैद मट्टू को घर में नजरबंद कर दिया गया है। मट्टू मंगलवार को ही दिल्ली से वापस लौटे हैं। उन्होंने धारा 370 को हटाने का विरोध करना शुरू कर दिया जिससे प्रशासन को उन्हें नजरबंद करना पड़ा। मट्टू ने कहा कि इस कदम से लोग अपने परिवरों से नहीं मिल पा रहे हैं और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मट्टू पीपुल्स कान्फ्रेंस के प्रवक्ता हैं और दिल्ली में ईलाज करवा रहे थे। केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था। जुनैद ने मीडिया से कहा था कि वो केन्द्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे और राजनीति नेताओं को नजरबंद किये जाने के कदम को चुनौती देंगे।


मट्टूू ने कहा था कि कश्मीर में हो सकता है कि कश्मीर में सडक़ों पर लाशें नहीं बिखरी नहीं हों पर कश्मीर के हालात को सामान्य होने में बहुत समय लगेगा। कश्मीर में सामुदायकि ब्लैकआउट है और प्रशासन उसे सामान्य हालत बता रहा है। हमने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात सोची है और एक वरिष्ठ व्यक्ति से बात की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News