टेरर फंडिंग मामले में SIU का एक्शन, किश्तवाड़ में 5 आतंकियों के घरों पर मारे छापे

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 03:20 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई ने सीमा पार से आतंकवाद को वित्त पोषण (financing) तथा समर्थन देने के एक मामले में किश्तवाड़ जिले में पांच आतंकवादियों के घरों में बुधवार को छापे मारे। एक वरिष्ठ आधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये आतंकवादी पाकिस्तान से घटनाओं को अंजाम देो रहे हैं और क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने बताया,‘‘गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक)अधिनियम (Unlawful Activities (Prevention) Act) के तहत मामले में जम्मू की NIA की अदालत से तलाशी वारंट मिलने के बाद पांच आतंकवादियों के मकानों पर छापे मारे गए।

 

ये लोग वर्तमान में पाकिस्तान अथवा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि SIU की पांच टीम तथा पुलिस ने मिल कर छापे मारे। अधिकारी ने कहा कि छापे में मिले सुबूतों का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों तथा आतंकवाद की घटनाओं में उनकी भूमिकाओं के लिए उन्हें अभ्यारोपित करने में किया जाएगा। SIU ने चिरूल पड्यारना के शाहनवाज उर्फ नईम, जामिया मस्जिद के नईम अहमद उर्फ आमिर उर्फ गाजी, किचलू मार्केट के मोहम्मद इकबाल उर्फ बिलाल, हुल्लार किश्तवाड़ के शाहनवाज उर्फ मुन्ना उर्फ उमर और कुंडली पोचाल के जावेद हुसैन गिरि उर्फ मुजामिल के घरों पर छापे मारे।

 

बता दें कि जम्मू में NIA की अदालत ने 26 अप्रैल को किश्तवाड़ के 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। ये आतंकवादी सीमा पार से गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले 13 आतंकवादियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पोसवाल ने कहा,‘‘ किश्तवाड़ से 36 लोग आतंकवाद की राह पर चलते हुए पाकिस्तान चले गए थे। उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News