दिल्ली: कोरोना से निपटने की तैयारी, LNJP अस्पताल में ‘मॉक ड्रिल'' के समय मौजूद रहेंगे सिसोदिया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 11:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यहां कोविड से निपटने संबंधी तैयारियों का आकलन करने के लिए ‘मॉक ड्रिल' किए जाने के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में मौजूद रहेंगे। कुछ देशों में covid-19 मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच केंद्र ने सोमवार को इस संबंध में परामर्श जारी किया था। राष्ट्रीय राजधानी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल जैसे दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों और निजी केंद्रों में आज यह ‘मॉक ड्रिल' आयोजित होगी।

 

सूत्रों ने बताया कि LNJP में मॉक ड्रिल के दौरान सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे। सिसोदिया के पास स्वास्थ्य विभाग का प्रभार भी है। ब्रितानी काल के इस अस्पताल में 2,000 बिस्तर हैं और वह मार्च 2020 की शुरुआत में कोरोना वायरस का पहला मामला आने के बाद कोविड देखभाल केंद्र बनने वाला पहला अस्पताल था। दिल्ली में अब तक महामारी के कुल 20,07,143 मामले आ चुके हैं और 26,521 मरीजों की मौत हो चुकी है। नवंबर के मध्य से ही संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 20 से कम और संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News