पीएम मोदी के मुरीद हुए सिंघवी, कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिली जीत की दी 'बधाई'

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय रूप से सभी मुद्दों पर चर्चा कर समाधान कर सकते हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते। पीएम के इस रूख के कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी मुरीद हो गए हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि जी-7 समिट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर सहित सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और कुछ भ्रम के बावजूद द्विपक्षीय बने हुए हैं! जानकर अच्छा लगा बधाई। इससे पहले भी मनु सिंघवी ने क​हा था कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद करता है। 

 

बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को भारत द्वारा रद्द किये जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। पाकिस्तान ने इस कदम को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी, ट्रंप ने भी इस मामले में कूदते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी। इसी के जवाब में मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News