नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, करोड़ों की बैंक धोखाधड़ी का आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी 4 जुलाई को हुई और इसका सीधा संबंध भारत के सबसे बड़े बैंक घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से है। अमेरिका के न्याय विभाग ने पुष्टि की है कि यह कार्रवाई भारत सरकार के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद की गई।

नेहल मोदी बेल्जियम का नागरिक है और उस पर आरोप है कि उसने पीएनबी घोटाले में अपने भाई नीरव मोदी की मदद की थी। भारत की जांच एजेंसियों ने नेहल के खिलाफ सबूत जुटाए थे और उसे भारत लाने के लिए अमेरिका से औपचारिक अनुरोध किया था। उसी अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका ने नेहल मोदी को हिरासत में लिया।

अब अमेरिका की अदालत में नेहल मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यदि अदालत भारत के पक्ष में फैसला देती है तो नेहल मोदी को भारत लाया जा सकता है, जहां उसे पीएनबी घोटाले के सिलसिले में जांच और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

इस मामले में नीरव मोदी पहले से ही ब्रिटेन में जेल में बंद है और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी जारी है। नेहल की गिरफ्तारी से यह संकेत मिलता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भगोड़ों के खिलाफ भारत की कार्रवाई अब असर दिखा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News